मेरी हिंदी टीचर! ‍☘️

जब हम अपने आप में खो जाते हैं तो हम भीड़ से अलग हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर अगर हम लोगों के साथ समय बिताते हैं तो हम बहुतों की आदत बन जाते हैं और ये लोग हमें अपने साथ रखना पसंद करते हैं, इसे एक गैंग कहा जाता है। अपने गैंग को फॉलो करके मैंने एक हिंदी क्लास ज्वाइन की, हालाँकि मुझे हिंदी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। 

टीचर हर दूसरे दिन टास्क न करने पर मुझसे नाराज हो जाती थी और घर पर शिकायत करती थी। एक दिन उसने मेरी काउंसलिंग की और पूछा कि प्रॉब्लम क्या है? आपका ध्यान पढ़ाई पर क्यों नहीं है? तुरंत, मैंने उत्तर दिया, मुझे नहीं लगता कि यह मेरे किसी काम का है! मुझे इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है! टीचर ने धीरे से कहा, जब आप इसे महसूस करना शुरू करेंगे तो आपकी रुचि इसमें दिखाई देगी और आप इसे अपनी भावनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। तब आप अपने आप को हिंदी में बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। खैर, मैं हिंदी के बजाय उनके पढ़ाने के तरीके से ज्यादा प्रभावित था। धीरे-धीरे मैंने उनके व्यवहार की नकल करना शुरू कर दिया था। इससे मेरे व्यवहार में सहजता आ गई और मेरे मित्रों की संख्या बहुत ही कम समय में ज्यादा हो गए। 

जैसा कि जीवन में पाया जाता है, कुछ लोगों को परिवार से विरासत के रूप में प्यार मिलता है और कुछ को इसे कड़ी मेहनत से अर्जित करना पड़ता है। मुझे याद है, हमारी हिंदी टीचर शायद हमें वही पढ़ा रही थी। इस तरह उसने अपने काम में खुद को इस तरह समर्पित कर दिया जैसे कि वह अपने परिवार की सेवा कर रही हो और हम उसके परिवार का हिस्सा बन गए।

☘️ वीगन सुदेश


My Hindi Teacher! 🧑‍🏫 Sudesh

When we are lost in ourselves then we become different from the crowd, on the other hand, if we spend time with people then we become a habit of so many and these people love to keep us with them, it is called a gang. By following my gang, I joined a Hindi class, although I did not like Hindi at all. 

The teacher used to get angry with me every second day for not doing the task and used to complain at home. One day, she took my counselling and asked what is the problem? Why your attention is not focused on studies? Instantly, I replied, I don't think this is of any use to me! I have no interest in it at all! The teacher said softly, your interest will be shown up to it when you start to feel it, and you will try to connect it with your emotions. Then you will be able to express yourself better in Hindi. Well, I was more influenced by her way of teaching it rather than Hindi. Gradually, I had started imitating her behaviour and it fetched smoothness in my behaviour then the no. of my friends grew up rapidly in a very short time. 

As discovered in life, some people get love as an inheritance from the family and some have to earn it through hard work. I remember, our Hindi teacher was probably teaching us the same. In this way, she devoted herself to her work as if she was serving her family and we became a part of her family.

☘️ Vegan Sudesh

No comments:

Post a Comment